सिवान में अपराध के योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार
बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग मैरवा क्षेत्र के एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे।
इस मामले में एसएसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का सरगना अरुण कुमार मांझी है। वह पूर्व में भी कई अपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है। उनके अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम पिस्तौल के सहित 3 पिस्तौल, 16 गोली, 5 मोबाइल तथा 2 चोरी के बाइक बरामद किए हैं।