गोपालगंज में अवैध रूप से चल रहे है पांच नर्सिंग होम को प्रशासन ने किया सील
महमदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मोड़ पर अवैध रूप से चल रहे है पांच नर्सिंग होम को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। बता दें कि करीब तीन महीना पहले सिधवलिया पीएचसी के प्रभारी द्वारा पांच अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया गया था । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ दिनों तक नर्सिंग होम के संचालक पुलिस की नजर से फरार रहे। फिर धीरे- धीरे अपने नर्सिंग होम का संचालन शुरू कर दिया । अवैध नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने पुन: प्रशासन को अवगत कराया । सिधवलिया पीएचसी के प्रभारी डॉ़ पीएन राम, सिधवलिया बीडीओ दिनेश कुमार सिंह तथा सब-इंस्पेक्टर राम विनय कुमार की मौजूदगी में गुरुवार को बारी-बारी से पांचों नर्सिंगहोम को सील कर दिया गया। सिधवलिया बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इन नर्सिंग होम संचालकों से आवश्यक कागजात की मांग की गई थी। कागजात प्रस्तुत नहीं करने के आरोप में नर्सिंग होम सील करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप है।