शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान बाहर
उरी हमले के बाद देश में क्या माहौल बना हुआ है ये हर कोई जानता है। फिर चाहे हिन्दुस्तान हो या पकिस्तान, दोनों तरफ तनाव का माहौल है। लोग बस किसी भी तरह शहीद हुए जवानों का बदला लेना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग नाराजगी उन पाकिस्तानी एक्टर्स पर उतार रहें हैं जो बॉलीवुड में काम करते हैं। MNS के साथ-साथ आम लोगों ने भी पाकिस्तानी एक्टर्स को बॉलीवुड फिल्म और देश से निकलने की मांग की। लोगों का मानना है की ये पाकिस्तानी एक्टर्स, जो हर हमले पर बोलते हैं वो हिंदुस्तान में हुए हमलों पर आखिर क्यों चुप्पी बनाए हुए हैं। इंडियन फिल्ममेकर्स पर अब इतना प्रेशर बन गया है की उन्होंने आखिरकार पाकिस्तानी एक्टर्स को अपनी-अपनी फिल्म से निकालने की ठान ली और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है शाहरुख़ खान की ‘रईस’ एक्ट्रेस माहिरा खान का।
माहिर खान, पाकिस्तान की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उनके टीवी शो ‘हमसफ़र’ को हिन्दुस्तानियों ने खूब पसंद किया। उनकी हटके एक्टिंग की वजह से उन्हें शाहरुख़ खान के अपोजिट बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म ईद पर ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन डेट को बाद में पोस्टपोन कर दिया गया। यूँ तो लोग माहिरा और शाहरुख़ को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन उरी हमले के बाद लोग माहिरा खान के खिलाफ हो गए और मांग की कि उन्हें फिल्म से हटा दिया जाए। फिल्म की शूटिंग भी अभी बहुत बाकी है और ख़ास करके वो हिस्से जिसमें शाहरुख़ खान और माहिरा खान साथ हैं। ऐसे में उन सीन्स को शूट करना काफी मुश्किल हो गया था। माहिरा हिन्दुस्तान आ नहीं सकती और बाहर जाकर फिल्म शूट करना मुमकिन नहीं है। ऐसे में माहिरा को फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया है।
क जानेमाने मीडिया के मुताबिक उनके सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है की माहिरा को फिल्म से हटा दिया गया है। उनका कहना है की “प्रोड्यूसर रितेश सिद्वानी के लिए ये निर्णय लेना बेहद मुश्किल था। माहिरा को रिप्लेस करने का प्रेशर काफी महीनों से बन रहा था और उरी हमलों के बाद हद ही हो गयी। अब ऐसे हालत हो गए हैं की किसी भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ शूट करना नामुमकिन हो गया है। इसका समाधान ढूंढने की कोशिश की गयी लेकिन कोई रास्ता नज़र नहीं आया। अब माहिरा को इस फिल्म से आज़ाद कर दिया गया है”।
ख़बरों के मुताबिक अब माहिरा का रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है जिसके बाद फिल्म कई सीन्स को वापस शूट किया जायेगा।
हम भी इस बात को समझते हैं की फिल्म लगभग पूरी होने के बाद इतना बड़ा निर्णय लेना बेहद मुश्किल है लेकिन देश में जो तनाव बना हुआ है उससे तो यही लग रहा है की फिलहाल के लिए ये निर्णय सही है।