गोपालगंज थावे में स्कुल वैन पलटने से कई बच्चे धायल
गोपालगंज थावे: मंगलवार को दोपहर तलहा पब्लिक स्कुल की गाडी बच्चों के लेकर जा रही गाडी बंगरा बाजार के पोखरा के पास पलट गई जिसमे स्कुल के कई बच्चे धायल हो गए। स्थानीय लोगो ने किसी तरह धायल बच्चों को आस पास के अस्प्ताल में भर्ती कराया । धोबलिया बाजार के तलहा पब्लिक स्कुल के बच्चे है । फिलहाल में प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं पहुची है