कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं – नीतीश ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद संभालने के बाद एक्सन में आ गये है, आज उन्होंने लॉ एन्ड आर्डर पर विशेष मीटिंग की. 2.30 घंटे से ज्यादा देर तक चली इस मीटिंग में सभी जिलों के आईएस और आईपीएस समेत सभी आलाधिकारी भी मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी जिलों में कानून का राज स्थापित करें. मीटिंग में नीतीश साफ़ शब्दों में कहा कि अधिकारियों का मूल्यांकन चेहरा देखकर नहीं बल्कि परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने में बहुत सारे लोग लगे हैं, लेकिन सरकार का काम कानून व्यवस्था को कायम करना है.
सीएम ने वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम, एसपी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसपी, एसएसपी के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों को राज्य में क्राइम और विधि व्यवस्था को सही करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किया गया.
नीतीश कुमार ने साफ किया है की राज्य की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इस लिए नीतीश कुमार ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेवारी अपने पास रखी है.