हमने मित्रता का पैमाना खड़ा किया तो हमें पठानकोट और उरी मिला – सुषमा
सुषमा ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की ओर से कश्मीर का जिक्र किए जाने का जोरदार जवाब दिया. सुषमा ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा. पाकिस्तान का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा और कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के हों उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.
खुद के गिरेबान में झांके और देखें कि बलूचिस्तान में क्या हो रहा है. वहां जो हो रहा है वह यातना की पराकाष्ठा है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री किन शर्तों की बात कर रहे हैं, हमनें कब रखी शर्त. हम शर्तं लगा रहे हैं या आप? क्या पीएम मोदी कोई शर्त लेकर लाहौर गए थे?
हमने मित्रता का पैमाना खड़ा किया और हमें पठानकोट और उरी मिले.
हमारे पास बहादुर अली जिंदा सबूत है कि वो सीमा पार से आया है.
पाक का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा. ख्वाब देखना छोड़ दे पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा.
उन्होंने नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने कौन सी शर्त रखी थी जब अपने शपथग्रहण में आपको बुलाया था. जब ईद की मुबारकवाद दी. जब काबुल से लौटते समय लाहौर गए थे.’
सुषमा ने कहा, ‘मित्रता के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश की गई. हमें बदले में क्या मिला, उरी जैसा आतंकी हमला? बहादुर अली सीमापार से आतंकवाद का जीता जागता सबूत है. हमने दो साल में दोस्ती निभाई, बदले में हमें पठानकोट मिला. काबुल, ढाका, पठानकोट, उरी में आतंकी हमले हुए.’