शहाबुद्दीन से ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र 20 लोगों की सुरक्षा बधाई गई
सीवान के पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत से बाहर आने के बाद सिवान में लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. पुलिस द्वारा दो स्थानीय नेताओं समेत 20 अन्य लोगों को अधिक सुरक्षा दी जा रही है. पुलिस ने ये अतिरिक्त सुरक्षा मो.शहाबुद्दीन से जिन लोगों की जान को खतरा है उन्हें दी है. इन लोगों में चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के अलावा दो अहम गवाह भी शामिल हैं.
ये सुरक्षा उन लोगों को दी जा रही है जो शहाबुद्दीन के खिलाफ़ हैं. सिवान जिला एसपी सौरभ शाह ने जानकारी दी है कि इन सभी लोगों ने शहाबुद्दीन से जान को खतरा होने का बताया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी ने कई नामों का खुलासा नहीं किया हैं. गौरतलब हो की 10 सितम्बर शनिवार को शहाबुद्दीन ग्यारह साल बाद जेल से बाहर आए हैं. उनपर तेजाब से नहलाकर दो भाइयों व उनके गवाह की हत्या का आरोप था. जिसमे पटना हाईकोर्ट ने उन्हें बड़ी कर दिया था.