सारण में बाढ़ का जाएजा लेने गए मंत्री तेज धार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा लेने गए थे. लेकिन वापस लौटने के क्रम में पानी के तेज बहाव के कारण वो डूबने से बाल बाल बचे. जानकारों की माने तो इस दौरान मंत्री राजीव प्रताप रूडी की गाड़ी पानी के तेज बहाव के साथ कुछ दूर तक बह गई. लेकिन उनके ड्राइवर ने एन मौके पर बुद्धिमानी दिखाई और केंद्रीय मंत्री सहित गाड़ी में बैठे सभी लोगों को पानी की तेज धारा बहने से बचा लिया.
बताया जा रहा है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री रूडी अपने संसदीय क्षेत्र सारण के रिविलगंज में बाढ़ का मुआयना करने अपनी टीम को लेकर जा रहे थे. लेकिन बाढ़ का पानी सड़क पर आ जाने से उनकी गाड़ी भी पानी में तेज बहाव के कारण बहने लगी थी. पर उनके चालक की सूझ-बुझ के गाड़ी पानी में बहने बच गई और एक बड़ी अनहोनी होने का खतरा भी टल गया.
आज फिर केंद्रीय मंत्री सारण के गड़खा में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही उनकी गाइड उनके काफिले की ही एक गाड़ी से टकरा गई. जिससे इनकी गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि इस घटना में राजीव और उनके स्टाफ को हल्की चोट भी लग गई.