छपरा हिंसा की लपटें सीवान तक, हाई अलर्ट के साथ इंटरनेट सेवा पर लगी रोक
बिहार के छपरा में देवी-देवताओं की अश्लील फोटो वायरल किए जाने के बाद हो रहे उपद्रव से उपजे हिंसा की लपटें सीवान जिले में भी पंहुच गयी है। जिसको लेकर डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीएम ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ व थानेदारों को क्षेत्र में निगरानी करने का निर्देश दिया है। वहीं छपरा के बाद अब सीवान में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है। अफवाह फैलाने वाले व किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा है कि कहीं से भी सूचना मिलती है कि कोई अफवाह फैला रहा है या किसी तरह का उपद्रव करने के लिए किसी को उकसा रहा है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के आदेश जारी होने के साथ बीएसएनएल ने सहित सभी इंटरनेट प्रदाता कम्पनी ने इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप कर दी है।