देश

भारतीय रेलवे: 10 लाख का बीमा होगा मात्र 2 रुपये में

भारतीय रेल्वे अब पैसेंजरों को जल्द ही मामूली दरों पर इंश्योरेंस की सुविधा की सौगात देने जा रही है। आईआरसीटीसी ने इंश्योरेंस की सुविधा के लिए तीन प्राइवेट कंपनियों से करार किया है। यह सुविधा पहले ऑनलाइन रिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को ही मिलेगी।

पैसेंजर को टिकट बुक कराते वक्त इंश्योरेंस के कॉलम में इस सुविधा के लिए अपनी सहमति देनी होगी। टेंडर के जरिए चुनी गई ये कंपनियां प्रति ट्रिप 2 रुपए के आधार पर पैसेंजर को दस लाख का इंश्योरेंस कवर देंगी। इसमें पांच हजार रुपये के लगेज का इंश्योरेंस भी शामिल है।

इसके अलावा अगर यात्रा के दौरान दुर्घटना में कोई पैसेंजर स्थायी तौर पर विकलांग होता है तो उस हालत में उसे साढ़े सात लाख रुपये का कवर मिलेगा।

उम्मीद है कि अगले एक महीने में इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। आईआरसीटीसी एक अधिकारी के अनुसार पहले चरण में यह सुविधा ऑनलाइन रिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को ही उपलब्ध होगी। इसके लिए पैसेंजर को टिकट बुक कराते वक्त इंश्योरेंस के कॉलम में अपनी सहमति देनी होगी। इसके बाद उस पैसेंजर की टिकट की राशि में ही इंश्योरेंस की राशि भी जोड़ दी जाएगी।

इस तरह से पैसेंजर इंश्योरेंस कवर का हिस्सेदार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो उसके बाद यह सुविधा काउंटर से टिकट रिजर्व कराने वाले पैसेंजरों को भी दी जाएगी और फिर तीसरे चरण में अनरिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को भी देने का विचार है। उनका कहना है कि चूंकि रेलवे पैसेंजरों का वॉल्यूम बहुत ज्यादा है इसलिए इंश्योरेंस कंपनियां भी बेहद कम दर पर इंश्योरेंस कवर देने के लिए तैयार हैं।

आईआरसीटीसी प्रमुख का कहना है कि उम्मीद की जानी चाहिए कि जब अनरिजर्व पैसेंजरों को इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा तो उनका प्रीमियम और भी कम होगा, क्योंकि उनकी यात्रा बहुत कम देर की होती है। उनका कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियों को भी इस स्कीम से फायदा होगा क्योंकि रोजाना लगभग ढाई करोड़ यात्री रेल में सफर करते हैं। फिलहाल अगर रिजर्व कैटेगरी के पैसेंजरों को मानें तो यह आंकड़ा दस लाख के आसपास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!