गोपालगंज

गोपालगंज: न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 1723 मामलों का हुआ निष्पादन

गोपालगंज।। व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया इसका शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और जिला जज राकेश मालवीय तथा गोपालगंज के जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम में दीप प्रज्वलन कर किया।इस दौरान डालसा के सचिव प्रमोद कुमार महथा और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल तथा बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विमलेंदु दुबे सहित दर्जनों गणमान्य न्यायाधीश गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला जज राकेश मालवीय ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत एक बहुत ही बेहतर अवसर है जहां सुलहनीय वादों को पक्षकार अपने आपसी रजामंदी से निष्पादित करवा लेते हैं। ऐसे में सभी पक्षकारों से अपील किया जाता है कि आप छोटे-मोटे सुलहनीये वाद आपसी सामंजस्य से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करवा ले। वहीं उन्होंने बैंकिंग सेक्टर के पदाधिकारीयो से भी कहा की बैंकिंग से जुड़े वाद को लेकर बैंकों को भी थोड़ा लचीला रुख अपनाते हुए कानून के दायरे में ही अधिक से अधिक वादों को निष्पादित करने के लिए प्रयास करना होगा। और आज के इस लोक अदालत में गठित सभी 15 बेंच के न्यायाधीशगणो से भी उन्होंने निवेदन किया कि कानून के दायरे में ही रहकर थोड़ा लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक वादों को सुलझाने का प्रयास करें। ताकि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को उद्देश्यों के प्रति सफल बनाया जा सके। पूरे दिन लोक अदालत में लोगों की समस्याओं को सुलझाने का काम चलता रहा देर शाम को विभाग के द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार फ्री लिटिगेशन केस में 1124 मामलों का निस्पादन किया गया जिसमें 3 करोड़ 87 लाख 86504 रुपए का सेटलमेंट हुआ तो वहीं पेंडिंग केस की सुनवाई करते हुए 599 मामलों को निष्पादित किया गया इसमें 22 लाख 49850 रुपए का सेटलमेंट किया गया है। इस तरह से कुल 1723 मामले इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!