गोपालगंज: पुलिस मुख्यालय ने माधोपुर ओपी को दिया पूर्ण थाने का दर्जा, एसपी ने किया उद्घाटन
गोपालगंज पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिस्टम का लगातार अपग्रेड कर रही है। इसके साथ ही पुलिसिंग को सुदृढ़ करने की दिशा में भी पुलिस का तेजी से काम हो रहा है। इसी दौरान बरौली के माधोपुर ओपी थाना को अपग्रेड किया गया। इसका उद्घाटन एसपी स्वर्ण प्रभात ने फीता काटकर किया। जबकि एक दिन पहले श्रीपुर थाना का भी उद्घाटन पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने किया है। इन दोनों थानों को पूर्ण थाना का दर्जा प्राप्त हो गया है। माधोपुर ओपी थाना के रूप में काम करता थामाधोपुर अब पूर्ण थाना का दर्जा मिलने पर यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।
एसपी ने कहा कि बिहार सरकार ने माधोपुर ओपी थाना के भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ की राशि स्वीकृत किया है। बहुत जल्द ही भवन बनाने का काम शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने थाना के उद्घाटन के बाद वहां तैनात पुलिस पदाधिकारीयो को लोगों की बेहतर सेवा के लिए प्रेरित किया और निर्देशित किया।
माधोपुर थाना के उद्घाटन के अवसर पर सदर एसडीपीओ प्रांजल तथा सदर अनुमंडल के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।