गोपालगंज: नेपाल से लाई जा रही करीब 50 लाख रुपए मूल्य की चरस की जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: शराबबंदी वाले बिहार में अब चरस की बड़े पैमाने पर तस्करी शुरू हो गई है। नेपाल से बिहार में बड़े पैमाने पर चरस की खेप भेजी जा रही है। इसका खुलासा आज बुधवार को वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस ने की है। कुचायकोट पुलिस ने नेपाल से बिहार से भेजी जा रही करीब 50 लाख रुपए मूल्य की चरस की बड़ी खेप जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुचायकोट थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 से की गई है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी नेपाल से बड़े पैमाने पर चरस की बड़ी खेप भेजी जा रही है। इसी सूचना के सत्यापन को लेकर नेशनल हाईवे 27 पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई। वाहन जांच के दौरान डिस्कवर बाइक से कई पैकेट में रखें साढ़े 12 किलो चरस जब्त किया गया। इस मामले में कुचायकोट के शीतल बरदाहा गांव के दो तस्कर अवध कुमार यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया। साक्षी राय ने बताया कि जब्त की गई चरस की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस चरस को एनएच 27 के रास्ते बिहार और देश के दूसरे राज्यो में सप्लाई करनी थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। चरस के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है। शराबबंदी वाले बिहार में हाल के दिनों में चरस और गांजे की लगातार बरामदगी हो रही है। जिससे ऐसा लग रहा है कि तस्कर अब उड़ता बिहार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।