गोपालगंज

गोपालगंज डीएम ने समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा बैठक की

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के प्रगति की  सम्बंधित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की महत्वाकांक्षी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हेतु अधिकतम ₹400000 ऋण छात्राओं एवं छात्रों का क्रमशः 1% एवं 4% सरल ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। जिले के शिक्षण संस्थान को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ हेतु सूचीबद्ध किया गया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत सूचीबद्ध संस्थानों द्वारा लाभुकों की संख्या काफी कम है। जिसके फलस्वरुप उक्त योजना में जिले की रैकिंग काफी नीचे है, जो खेद का विषय है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निश्चित समय अवधि में बचे हुए छात्रों का यदि वे चाहते हैं तो उन्हें इसका लाभ दिया जाए। एडमिशन के समय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंप लगाकर छात्रों को इसका लाभ उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!