गोपालगंज में भोरे प्रखंड के सिसई पंचायत भवन से सोलर प्लेट की चोरी, थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली। मामले में पंचायत सचिव ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिसई पंचायत भवन पर वाईफाई कनेक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीएसएनएल कंपनी द्वारा सोलर प्लेट लगाया गया था। इसी बीच बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह जब पंचायत सचिव अभिषेक कुमार पंचायत भवन पहुंचे, तो सोलर प्लेट गायब था। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।