गोपालगंज के कटेया पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच के दौरान 6 शराबियों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि कटेया थाने की पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी रोकने एवं शराबियों के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वाहनों एवं लोगों की जांच की गई। जहां थाना क्षेत्र के पकहां, पंचदेवरी एवं दर्जीपट्टी से शराब के नशे में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया।
वहीं गिरफ्तार व्यक्ति विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुदामाचक निवासी सत्येंद्र कुशवाहा, शिवाजी यादव, कामरूप मेड़ों थाना क्षेत्र के काहिलीपार निवासी राजकमल रजक, थाना क्षेत्र के नगर स्थित वार्ड 9 निवासी श्रवण कुमार मंडल, नदही टोला गहनी निवासी बाबूचन सिंह और गहनी निवासी अर्जुन सिंह बताए जाते हैं।