गोपालगंज: मुख्यमंत्री के “समाधान यात्रा” के आगमन को लेकर तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे डीएम एवं एसपी
गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “समाधान यात्रा” पर आगमन को लेकर तैयारियों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में की जा रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थल भ्रमण किया गया।
सिपाया स्थित इंजिनीयरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का भ्रमण कर पदाधिकारियों से विचार विमर्श के पश्चात् आवश्यक सुविधाओं,बरंग रोगन, साफ-सफाई, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निश्चित अवधि में पूर्ण तैयारी करने के निदेश दिये। तदो्परान्त पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुँचकर वहॉं लगभग पुरी तरह ये तैयार हो चुके पॉलिटेक्निक कॉलेज हॉस्टल और वहॉं के सौन्दर्यीकरण, पार्क निर्माण, तालाब, पार्किग स्थल, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बैरीकेटिंग आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिये।
वहीं डीएम नें सिपाया फार्म मे निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल और सेफ हाउस का भी स्थलीय निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों को देखा और आवश्यक निदेश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिये।