गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा का किया अनावरण

गोपालगंज: सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे आदरणीय मदन बाबू । वे अपने जीवन के अंतिम सांस तक शिक्षा के क्षेत्र व अपने विद्यालयी विकास के लिए अनवरत लगे रहे। उन्होंने कभी हार नहीं मानी तथा सुदूर ग्रामीण इलाके में अपने क्षेत्र के लड़कियों के शिक्षा के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। उक्त बातें रामनंदन लाल बालिका उच्च विद्यालय गहनी चकिया के संस्थापक स्वर्गीय मदन मोहन श्रीवास्तव के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कही। उन्होंने बताया कि वह ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा संघर्ष रहे। वे सीमित संसाधनों में अपने विद्यालय के विकास के लिए पटना और दिल्ली  का सफर करते रहे। जिसका परिणाम है कि आज सुदूर ग्रामीण इलाकों में एक सुन्दर विद्यालय का विकास हुआ है।

कार्यक्रम में आए भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अनूप लाल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्गीय मदन बाबू अपने विद्यालय के विकास के लिए हमेशा संघर्षशील रहे। वे एक समय बिक्षाटन तक किए। वह अपने जीवन से कभी हार नहीं माने और जो उसने सोचा वो अपने विद्यालय के लिए करके दिखाएं। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता उमेश प्रधान ने भी स्वर्गीय मदन बाबू के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके किए गए कार्यों की सराहना किया।

कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र दुबे ने किया तथा  कार्यक्रम के आयोजक रामनन्दन उच्च बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। मौके पर पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर दुबे , पूर्व सरपंच हरेरामपर्वत  , राकेश श्रीवास्तव , प्रकाश लाल श्रीवास्तव ,  पूर्व मुखिया गौरी शंकर चौबे , शिक्षक जमशेद अली , मारकंडे पांडेय ,  सुनील ओझा , सुनील शर्मा , गणेश दुबे , बैरिस्टर राय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!