गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में किसानों के बिच गेहूं के बीज हुआ वितरण, खिल उठे किसानों के चेहरे
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में मंगलवार को कृषि कार्यालय पर गेहूं का बीज वितरण हुआ। जब किसानों ने सुना कि प्रखंड कृषि कार्यालय पर बीज मिल रहा है तो किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते- देखते सैकड़ों किसान जमा हो गए। भीड़ का आलम यह था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। यहां तक कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी धक्का-मुक्की से दो-चार होना पड़ा। अंततः थाना को सूचना देकर पुलिस मंगानी पड़ी। पुलिस के आने के बाद भीड़ नियंत्रण हुई।
विदित हो कि विजयीपुर में मंगलवार सुबह किसानों को अनुदानित मूल्य पर गेहूं का प्रमाणित बीज मिलना प्रारंभ हुआ और देखते-देखते अपराहन 2:30 बजे के बीच खत्म हो गया। दर्जनों किसान लौट गए। चौमुखा पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजय पांडे ने प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका डिमांड बहुत पहले से आया है। वह सवेरे से ही अपने ड्राइवर राजनाथ चौधरी को भेजे थे और उसे बीज नहीं मिला। और दोपहर बाद तक अपने- अपने चहेते को बीज दिया गया। उन्होंने कर्मियों पर धांधली का आरोप लगाया। वही उन्हीं के अगल-बगल के लौटने वाले किसानों ने भी बताया कि देख देख और पहचान के किसानों को बीज दिया जा रहा है ।इस विषय में प्रखंड किसी समन्वयक बिरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जिला से मात्र 750 बोरी बीज आया था। सुबह से पानी पीने का भी समय नहीं मिला। जो भी पहले आया है उसका बिल कटा है। और उचित सरकारी मूल्य पर 40 किलो के बैग कीमत 780 रुपए लेकर बीज दिया गया है। सभी आरोप बेबुनियाद है। हां मांग के हिसाब से 10% भी बीज नहीं आ रहा है। इसके पूर्व में भी 750 बोरी आया था जो एक ही दिन में वितरित कर दिया गया।