गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में धुत 75 व 13 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में धुत 75 व 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शराबियों व तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है। शराब तस्करों के पास से करीब 36 लीटर देसी व विदेशी शराब भी बरामद की गई । उन्होंने बताया कि ब्रेथ एलेनाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि होने के बाद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर सूचना मिलने के बाद शराब तस्करों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम से लेकर रात तक यूपी से आने वाले लोगों की भी जांच लगातार की जा रही है। ऐसे में जो लोग शराब के नशे में पकड़े जा रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानूनी को सख्ती से पालन कराने के लिए आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।