गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में घायल महिला की 11 दिन बाद गोरखपुर में हुई मौत, परिजनों में कोहराम
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत 11 दिन बाद गोरखपुर सदर अस्पताल में हो गई। मृत महिला कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर गांव निवासी राधा राम की 42 वर्षीय पत्नी माला देवी थी। शव को अपने कब्जे में लेकर कटेया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 अक्टूबर की शाम माला किसी काम से बाहर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी। जिससे माला बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोग व परिजनों ने माला को फाजीलनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।परिजन उसी दिन कटेया पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दे दी थी। शुक्रवार की अहले सुबह गोरखपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान माला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर कटेया थाने पहुंचे। कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इधर मौत की सूचना के बाद सास सुरसती देवी, पति राधा राम, बेटा मिट्ठू राम, संजय राम, मनु राम, नाती कार्तिक, नतीनी प्रिया, ज्योति का रो रो कर बुरा हाल है।