गोपालगंज

गोपालगंज: फाइलेरिया दिवस पर जिले में चलाया गया जन-जागरूकता अभियान, निकला जागरूकता रैली

गोपालगंज जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सामुदायिक जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया गया। इस दौरान जिले के सिधवलिया और बरौली प्रखंड में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क सदस्यों ने जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सिधवलिया प्रखंड के शेर मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर फाइलेरिया से बचाव तथा उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अभियान मे फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों ने सहयोग किया। वहीं जिले के बरौली प्रखंड के मुगल बिराइचा हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान डीएमओ डॉ. सुषमा शरण ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए प्रचार-प्रसार में सहयोगी संस्थाओं का सहयोग भी अपेक्षित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष में एक बार डोर टू डोर भ्रमण कर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा फाइलेरिया से बचाव को लेकर दवा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अपने घरों के आस पास पानी जमा नहीं होने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली गंभीर संक्रामक बीमारी है। इस दौरान वीडीसीओ अमित कुमार, प्रशांत कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ आनंद कश्यप, पीसीआई के आरएमसी बच्चू आलम, बीएचएम, बीसीएम समेत अन्य मौजूद थे।

फाइलेरिया नेटवर्क सदस्य सीमा देवी और सुनिता देवी ने बताया कि उन्हें कई वर्षो से फाइलेरिया बीमारी है। जिसका दर्द और तकलीफ हर पल महसूस करते है। कार्य करने में कठिनाई और सामान्य जीवन जीने में काफ़ी परेशानी है। उनका प्रयास है कि सभी लोग दवा का सेवन करें तथा अपने आस-पास साफ सफाई का ख्याल रखें। ताकि आने वाली पीढ़ी इस बीमारी से सुरक्षित रह सके।

डीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर गांव स्तर पर पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क बनाया जा रहा है। जिसमें फाइलेरिया के मरीजों को शामिल सपोर्ट नेटवर्क बनाया गया है। पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों के द्वारा सामुदायिक जागरूकता फैलाने में सकारात्मक सहयोग किया जा रहा है। विभाग के द्वारा सामुदायिक जागरूकता के लिए प्रयास किया ही जा रहा है। लेकिन ज़ब समुदाय के ही लोग आगे आकर जागरूकता फैलाते है तो विभाग की बातों को समुदाय तक पहुँचाना आसान हो जाता है. नेटवर्क सदस्यों के द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। सामुदायिक जागरूकता से ये नेटवर्क सदस्य बदलाव के सूत्रधार बनेगें।

फाइलेरिया से बचाव:

  • फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास व अंदर साफ-सफाई रखें।
  • पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहें।
  • सोते वक्त हाथों और पैरों पर व अन्य खुले भागों पर सरसों या नीम का तेल लगा लें
  • हाथ या पैर में कही चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!