गोपालगंज: यूपी-बिहार बॉर्डर के एनएच-27 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर के एनएच-27 पर मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में एक पुरुष और दो महिला घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति में देखने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। वही चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के नाराहवा शुक्ल गांव कि रामनाथ वर्मा उत्तर प्रदेश की तरफ से अपनी पत्नी और बेटी को बाइक पर बैठाकर घर आ रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश सीमा एन एच 27 के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी । घायलों में 46 वर्षीय रामनाथ वर्मा, 45 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी तथा 24 वर्षीय पिंकी कुमारी शामिल हैं।