गोपालगंज के मिठुआ गांव में नाला के विवाद में हिंसक झड़प, आठ लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में बात-बात पर लोगों के खून बहा दिए जा रहे हैं. ताजा मामला कुचायकोट थाने के सिरिसिया पंचायत के मिठुआ गांव गांव का है. जहां, बुधवार को नाला भरने का विरोध करने पर एक ही परिवार के आठ लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायलों में पति-पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव का माहौल बना है. घायल महिला धनावती देवी ने गांव के ही पंचायत के वार्ड सदस्य चंदेश्वर बैठा और उनके परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक गांधी साह और वार्ड सदस्य चंदेश्वर बैठा का घर आमने-सामने है. बारिश होने के कारण पानी बहाने के लिए नाला बनाया गया था, जिसे वार्ड सदस्य के परिवार द्वारा बंद किया जा रहा था. नाला को बंद किये जाने का विरोध करने पर गांधी गोंड और उनकी पत्नी धनावती देवी को टांगी से हमला कर जख्मी कर दिया गया. घायल पति-पत्नी को बचाने पहुंचे बिकेश गोंड, अशोक गोंड, सावित्री देवी, असरफी गोंड, मिंटू कुमार, संतोष कुमार को भी घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायलों को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी दी गयी.
घायलों का आरोप है कि इसके पहले भी जमीन विवाद को लेकर दो बार मारपीट किया जा चुका है. दोनों बार कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसके बाद से आरोपी आये दिन किसी न किसी विवाद को उत्पन्न कराकर मारपीट करते हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामला जमीन विवाद से संबंधित है. कुचायकोट थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, कार्रवाई होगी.