गोपालगंज: खेत की फसल देखने गए किसान की बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गयी मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना के पोखभिंडा महुआ टोला गांव में खेत की फसल देखने गया किसान बिजली के हाईटेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। मौत की सूचना पाकर कुचायकोट पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा महुआ टोला ग़ांव निवासी हरिशंकर प्रसाद के 30 वर्षीय बेटा ललन प्रसाद खेत में फसल देखने गए थे। इसी दौरान पोखरभिंडा ग़ांव के खेत मे विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था जिसे वह देख नही पाया और वह उसके सम्पर्क में आ गए। विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। वही घटना के सूचना पाकर पहुंचे अन्य लोगो द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां स्थिति को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। जिसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी। उसे एक पुत्र भी है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।