6 साल बाद भारत में फिर मिला पोलियो वायरस
भारत के हैदराबाद में कुछ दिनों पहले पोलियो वायरस का मामला देखने मिला था जिसके बाद तेलंगाना सरकार में एक हड़कंप मच गया और आननफानन में राज्य सरकार ने इसके खिलाफ एक स्पेशल कैम्पेन शुरू करने जा रही है। इस वायरस का पता सीवेज वाटर के लैब टेस्ट के दौरान लगा था। वायरस का नाम वीडीपीवी टाइप-2 है। वहीं आपको बतादें की आज से 6 साल पहले यानि 2010 में देश के भीतर पोलियो का कोई वायरस नहीं पाया गया था। इसके बाद साल 2013 में WHO ने भारत को पूरी तरह से पोलियो मुक्त घोषित किया था। वहीं 2016 में अब इस वायरस का पता चलने से सभी राज्य सरकार सतर्क हो गई है।
तेलंगाना के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का कहना है की वह राज्य में 20 से 26 जून के बीच स्पेशल कैम्पेन चलाने जा रहे हैं। इस कैम्पेन को लगभग 6 हफ्तों तक चलाया जाएगा जहां सभी 3 साल के उम्र के बच्चों की जांच की जाएगी। वहीं देश के दूसरे कोनो में इस वायरस के कारण पोलियो होने का डर सभी को सता रहा है।
वहीं सचिव सीके मिश्रा का कहना है इस बात से डरने की कोई बात नहीं है क्यों की ऐसे ही वायरस की शिकायत पिछले साल भी बिहार, गुजरात और दिल्ली में देखने मिली थी। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने पूरी स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को आपात बैठक बुलाई थी। वहीं बतादें की पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चें के किसी भी अंग को जिन्दगी भर के लिए कमजोर कर देती है।