गोपालगंज: स्कूल बैंड से छात्रों में एकता का होगा संचार, जिला एवं प्रमंडलीय स्तरीय होगी प्रतियोगिता
गोपालगंज: माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक एवं बालिका के बीच एकता एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा अर्न्तर्गत इंटर स्कूल बैंड कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक एवं बालिका वर्ग स्कूल बैंड टीम बैंड का गठन किया जाएगा। जिला स्तर के बाद प्रमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी।
प्रमंडल स्तर पर विजेता बैंड टीम नवंबर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में होने वाले खर्च के लिए जिले के एमएमईआर शीर्ष में प्रावधानित राशि से अधिकतम 15 हजार किया जाएगा। वहीं प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में होने वाले वहन राज्य क्वालिटी एमएमईआर शीर्ष में प्रावधानित राशि से अधिकतम 25 हजार रुपए खर्च का निर्देश दिया गया है। राज्य परियोजना निदेशक असन्गबा चुआ आओ ने सभी जिले के डीईओ व डीपीओ को पत्र देकर तैयारी करवाने का निर्देश दिया है। निदेशक ने पत्र में कहा कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में एकता एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 22-23 में इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन की गतिविधि अनुमोदित है। इस गतिविधि के अन्तर्गत राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक एवं बालिका वर्ग स्कूल बैंड टीम हेतु राज्य स्तरीय इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन का आयोजन माह नवम्बर में किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही राज्य स्तरीय आईएसबीसी के आयोजन में भाग लेने वाले बैंड टीम के चयन के लिए जिला एवं प्रमंडल स्तर पर आईएसबीसी का आयोजन माह सितम्बर एवं माह अक्टूबर में किया जाना है।
विद्यालय कोष से वाद्य यंत्र व उपकरण का क्रय : स्कूल बैंड टीम के प्रशिक्षण, सामग्री क्रय एवं प्रदर्शन के संबंध में स्थानीय सेना कार्यालय, एनसीसी, बीएमपी, बीएसएफ या सीआरपीएफ से मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। निर्देशिका के अनुसार स्कूल बैंड टीम के लिए सामग्रियों में ड्रेस, वाद्य यंत्र व उपकरण आदि का क्रय विद्यालय कोष में उपलब्ध राशि से विद्यालयों के द्वारा किया जायेगा। स्कूल बैंड की सामग्री की खरीद विद्यालय कोष से होगी।
प्रधानाध्यापक करेंगे बैंड टीम का गठन : निदेशक ने निर्देश पत्र में कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल बैंड टीम की प्रतिभागिता के लिए जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों में बालक व बालिका वर्ग के स्कूल बैंड टीम का गठन करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में पाइप बैंड या स्थानीय बैंड का गठन किया जायेगा।
अक्टूबर में होगी प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता : प्रमंडल स्तरीय इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन के आयोजन की जिम्मेवारी प्रमंडल मुख्यालय के डीईओ व एसएसए डीपीओ की होगी। सभी प्रमंडल मुख्यालय जिलों के द्वारा प्रमंडल स्तरीय इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन के आयोजन की तिथि माह अक्टूबर में निर्धारित करके प्रतियोगिता तिथि एवं आयोजन स्थल की सूचना उक्त प्रमंडल के सभी जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी। प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित स्कूल बैंड टीम के यात्रा व्यय आदि की प्रतिपूर्ति विद्यालय के छात्र कोष से किया जाएगा। प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल बैंड टीम की सूची राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में अलग से दिशा-निर्देश दिए जायेंगे।
सितंबर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी : जिलों के द्वारा जिलास्तरीय आईएसबीसी का आयोजन हेतु माह सितम्बर में तिथि का निर्धारण कर सभी विद्यालयों को तैयारी करने हेतु निर्देश देने को कहा गया है। जिला स्तरीय आई एनडीसी में सम्मिलित विद्यार्थियों के यात्रा व्यय आदि की प्रतिपूर्ति विद्यालय के छात्र कोष से किया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय के टीम की सूची प्रमंडल मुख्यालय जिले एवं राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
.