गोपालगंज

गोपालगंज सदर अस्पताल में नही है ऑक्सीजन की कमी, सभी बेड पर हो रही है सप्लाई: सिविल सर्जन

गोपालगंज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कही। उन्होने बताया कि कुछ पहले पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से अज्ञात चोरों द्वारा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से इमरजेंसी बिल्डिंग के बीच में पाइप को चोरी किया था। मेनी फोल्ड इमरजेंसी के लास्ट वाली रूम में ऑक्सीजन सप्लाई की एक रूम है। वहां पर बड़े-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर को रखा गया है। उस के माध्यम से सारे वेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई किया जा रहा है। लेबर रूम पीआईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई पाइपलाइन लगा हुआ है ।जहां-जहां पाइप लाइन लगा हुआ है।मैनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है।

सदर अस्पताल में 54 ऑक्सीजन सिलेंडर भरा हुआ उपलब्ध : सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल गोपालगंज में छोटा एवं बड़ा सिलेंडर 189 है। जिसमें 54 सिलेंडर भरा हुआ है। ऑक्सीजनकंसंट्रेटर 102 कार्यरत है । जिसके माध्यम से सदर अस्पताल गोपालगंज के सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान समय में सदर अस्पताल गोपालगंज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को जल्द ही टेक्निशियन के माध्यम ठीक करा लिया जायेगा।

कोविड के दौरान हुई परेशानी से मिली थी सबक: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहल की गयी और सदर अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट लगाया गया। प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है। जो तकनीकि खराबी है उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!