गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के मचवा उपस्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार लगेगा स्वास्थ्य मेला का होगा आयोजन
गोपालगंज: स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा आदेश के आलोक में बिहार के सभी जिलों एवं प्रखंडो के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इसी दरम्यान पंचदेवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत महुअवा पंचायत के मचवा उपस्वास्थ्य केंद्र पर कल शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।
केयर इंडिया के पंचदेवरी प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में सामान्य चिकित्सक मातृ स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य आंख कान नाक,दंत त्वचा जांच मलेरिया कुष्ठ क्षय रोग इत्यादि हेतु चिकित्सकीय सेवा,एवं शिशु,गर्भवती ,कोविद टीका कारण की व्यवस्था उपलब्ध रहेगा,साथ ही साथ शुगर, रक्तचाप,पैथोलाजि,कोविद,अनेमिया,एच आई भी कि निःशुलक जाँच कि व्यवस्था किया गया है वहीं मेले में टेलीमेडिसिन द्वारा वरिष्ठ डाक्टरों से बीमार मरिजो को परामर्श एवं दावा भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेला सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा ,इस स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने हेतु केयर इंडिया एवं यूनिसेफ डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की मरीजों को समुचित इलाज अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर ही मिलने लगे।