उत्तर प्रदेशदेश

मैडम पहुंची तो थीं धरना देने, लेकिन कमबख्त गर्मी ने हेमा मालिनी को होटल पहुंचा दिया

जिस वक्त विधायक ने संतोष कुमार को औकात दिखाने की धमकी दी उस वक्त वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं मे भी आईपीएस अधिकारी के साथ बदसलूकी की. लेकिन भरे बाजार में सबके सामने अपनी फजिहत करवाने का बाद भी पुलिस बड़ी ही बेबसी के साथ सब कुछ देखती रही.

मथुरा में हुए बवाल के बाद लगभग 40 घेटे के बाद मथुरा पहुंची हेमा मालिनी ने पहले घायल सिपाहियों और शहीद एसपी की परिवार से मुलाकात की. फिर हेमा का काफिला जवाहर बाग की तरफ चल पड़ा. लेकिन पुलिस ने हेमा मालिनी को पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया. फिर हेमा को बीजेपी कार्यकर्ताओं को साथ मथुरा कलेक्ट्रेट के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देना था. लेकिन गर्मी के सामने हेमा को अपनी खुबशुरती ढ़ल ना जाये इसका डर सताने लगा. फिर क्या था सीधे हेमा मालिनी ने अपना कार्यक्रम बदल कर सीधे होटल चली गईं.

गर्मी से परेशान होटल जा पहुंची हेमा मालिनी की खबरें जब मीडीया में दिखनी शुरु हुई तो फिर हेमा को अपनी गलती का एहसास हुआ. फिर जाकर हेमा मालिनी  वापस होटल से धरणास्थल पर पहुंची. जिसके बाद उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ धरणा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!