सौरभ का रिजल्ट रद्द, रूबी को टेस्ट में शामिल होने के लिए सात दिन की मोहलत
बिहार बोर्ड के इंटर साइंस की परीक्षा में इस साल टॉपर रहे सौरभ के रिजल्ट बोर्ड ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा आर्ट्स की टॉपर रूबी को टेस्ट में शामिल होने के लिए सात दिन की मोहलत दी गई है. बिहार बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है. बोर्ड ने विशुन राय कालेज भगवानपुर की मान्यता रद्द कर दिया है। इस कालेज से साइंस के तीसरे टॉपर राहुल कुमार का रिजल्ट भी कैंसिल कर दिया गया है.
आपको बता दें कि साइंस के टॉपर सौरभ ने उनके पूछे सवाल पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद ही यह आशा जताई जा रही थी कि सौरभ को लेकर बोर्ड कोई अहम फैसला लेगी. बिहार बोर्ड के साइंस में टॉर रहे सौरभ को केमिस्ट्री के सामान्य सवाल के उत्तर भी नही आ रहे थे. इसके बाद से ही उनका नाम चर्चा में था.
सूत्रों की माने तो विशेषज्ञों ने सौरभ से जो सवाल पूछे से उसका जवाब संतोषजनक नही पाया गया. इसी दौरान सौरभ ने आत्म हत्या की धमकी दी. इसके अलावा आर्टस की टॉपर रूबी को लेकर भी बिहार बोर्ड ने अहम फैसला लिया है. रूबी को बोर्ड ने सात दिन का मौका दिया है.