गोपालगंज: गोपालपुर के गंडक नहर से एक अज्ञात युवती का सर कटा शव पुलिस ने किया बरामद
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के पास गंडक नहर से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की अभी तक पहचान नही हो सकी है। फिलहाल पुलिस शव को पीने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और उसकी पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर ग़ांव के निवासी कुछ लोग ग़ांव के पास स्थित गंडक नहर के तरह गए हुए थे। तभी गर्दन काट कर हत्या कर फेका हुआ एक शव देखा गया। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैलने लगी। देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर युवती के पहचान में जुट कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय चौकिदार के माने तो उसकी हत्या कर शव को फेका गया है। संभावना जताई जा रही है निर्मम तरीके से महिला की हत्या की गई है और साक्ष्य को छुपाने के लिए सिर को गर्दन से अलग कर दिया गया है।
वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गोपालपुर में नहर से एक महिला का शव मिला है। जिसका हाथ व सर कटा हुआ है। प्रथम दृष्टया हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए सर काट कर शव फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम करा कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।