गोपालगंज: पिता की डांट से नाराज़ होकर युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की किया कोशिश
गोपालगंज में एक युवक ने पिता की डांट के बाद यूरिया खाकर आत्महत्या की कोशिश किया। मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव का है। इससे युवक की स्थिति नाजुक हो गई। जिसे परिजनों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल घटना के संबंध में बताया कि- कररिया गांव निवासी आस नारायण ने अपने बेटा विशाल कुमार को इस लिए डांट फटकार लगाई थी ताकि वह इधर उधर घूमने की बाजाए कुछ काम धंधा करे। लेकिन पिता की बात का युवक को बुरा लग गया। उसने खेत में डालने वाला यूरिया खा लिया। इससे युवक की स्थिति गम्भीर हो गई। लेकिन समय रहते परिजनों ने तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। इस सन्दर्भ में युवक ने बताया कि- ‘पिता द्वारा काम करने के लिए कहा गया। साथ ही जानवरों को देख भाल करने को कहा गया। जो मुझे खराब लग गया।इससे गुस्से में आकर यूरिया खा लिया।’