गोपालगंज

गोपालगंज: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कालाजार प्रभावित गावं में महिलाओं को किया गया जागरुक

गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड के रूपनछाप गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर केयर इंडिया के सहयोग से कालाजार रोग के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.शुष्मा शरण ने की। डॉ. सुषमा शरण ने ग्राम वासियों को बताया कि कालाजार एक घातक बीमारी है और इसकी प्रगति काफी धीमी होती है अगर समय पर इसका उपचार नहीं किया जाए तो दो साल के अंदर ज्यादातर मरीजों की मृत्यु हो जाती है। कालाजार लिष्मैनिया डोनोवनाई नामक परजीवी के कारण होता है जो मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है। कंसल्टेंट अमित कुमार ने ग्रामवासियों को बताया कि कालाजार से बचाव के लिए हमें समय – समय आई आर एस का छिड़काव करवाना चाहिए। वीडीसीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 15 दिनों से अधिक दिनों तक लगने वाला बुखार यदि एंटीबायोटिक दवा या अन्य दवा खाने के बाद भी कम नहीं हो साथ ही मलेरिया का जांच भी नेगेटिव हो तो कला जार होने की संभावना बढ़ जाती है। पी.सी. आई. से आर.एम. सी. बच्चू अलाम ने कालाजार के बारे में बताते हुए कहा कि संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने पर कालाजार होता है। कालाजार छिड़काव जैसे गुहाल, पूजा घर ,शौचालय, सोने वाला कमरा इत्यादि में संपूर्ण छिड़काव कराने से बचाव किया जा सकता है एवं चमड़ी वाला कालाजार वैसे व्यक्ति को हो सकता है जिनको पहले कभी कालाजार और बुखार हुआ होगा उस व्यक्ति के शरीर पर दाग धब्बा आना चमड़े वाला कालाजार का लक्षण है।

स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त इलाज उपलब्ध: कालाजार का इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में किया जाता है। एवं इस इलाज को संपूर्ण करने में 84 दिन का समय लगता है साथ ही उपचार के दौरान भारत सरकार की ओर से 4000 श्रम क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर दिया जाता है एवं काला जार संभावित मरीजों को रेफर करने पर पॉजिटिव आने के उपरांत कालाजार रेफर करने वाले व्यक्ति को ₹500 प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल गोपालगंज, हथुआ पी.एच.सी.एवं बैकुंठपुर पी.एच.सी. में कालाजार जांच मुफ्त में किए जातें है। अनुराग कुमारी (केयर इंडिया) ने ग्राम वासियों को हैंड वाश की ट्रेनिंग दी। इस कार्यक्रम में अमित कुमार, प्रशांत कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ आनंद कश्यप, पीसीआई के आरएमसी बच्चू आलम, सीएफआर जोनल कोऑर्डिनेटर नौशेर आलम, डॉक्टर डीके मौर्या, फैमिली प्लानिंग कोर्डिनेटर,आशा एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।

जीविका दीदी को कालाजार के प्रति किया गया जागरूक: गोपालगंज जिला के अंतर्गत बरौली प्रखंड के बढ़िया क्लस्टर लेवल फाउंडेशन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रखंड परियोजना प्रबंधक विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित सभी सीएम दीदी को कालाजार से बचाव एवं उपचार के बारे में एरिया कोऑर्डिनेटर शाबान अली के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया जैसे कि कालाजार बुखार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होता है ।और इसका लक्षण है ।2 सप्ताह अधिक बुखार कोई भी दवा खाने के बाद बुखार ठीक ना होना ,भूख कम लगना, कमजोरी महसूस होना ,खून की कमी हो जाना ,पेट का आकार बढ़ जाना, स्प्लीन लिवर में सूजन होना ,कालाजार के लक्षण हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!