गोपालगंज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय सभी विभागों की हुई समीक्षा बैठक
गोपालगंज जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्य की समीक्षा की गयी। साथ ही साथ पूर्व बैठक में दिए गए निदेशो के पालन की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एसी/डीसी विपत्रो के सम्बंध में सम्बन्धित पदाधिकारीगण को निदेशित किया गया कि आज ही अपने लेखापाल एवं रोकड़ पाल को जिला नजारत से सम्पर्क स्थापित कर डीसी विपत्रो के समायोजन को लेकर कार्यवाही करें। साथ ही साथ सभी पदाधिकारीयों को महालेखागार कार्यालय बिहार पटना में अपने विभाग के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर डीसी विपत्र के समायोजन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सरकारी भवनों/विद्यालयों से सम्बंधित अथवा अन्य किसी सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सम्बंध में सभी सम्बन्धित पदाधिकारीयों को निदेशित किया गया कि भूमि के पूर्ण विवरण के साथ अतिक्रमण से मुक्ति का प्रस्ताव सम्बन्धित अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं उप समाहर्ता गोपालगंज को उपलब्ध करायेंगे ताकि आगे की कार्यवाही हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व आदेश के आलोक में प्रभार के आदान प्रदान को सुनिश्चित कराने को लेकर निदेशित किया गया गया। यदि प्रभार के आदान प्रदान से सम्बंधित आदेश का पालन नही होता है तो सम्बन्धित को निलंबित करने का प्रस्ताव देने का निर्देश महोदय द्वारा दिया गया।