गोपालगंज

गोपालगंज डीएम ने की जलजीवन हरियाली एवं मनरेगा योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक

गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जलजीवन हरियाली एवं मनरेगा योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक हुई। डीएम द्वारा समीक्षा के क्रम में सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार अंतर्गत जियो टैगिंग कार्य 27 फ़रवरी 2022 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ सार्वजनिक कुंआ, चापाकलों के किनारे सोख्ता रिचार्ज के सम्बंध में निदेश दिया गया कि पीएचईडी के सभी जेई एवं मनरेगा पीओ की संयुक्त टीम बनाकर जाँच कराने तथा सघन वृक्षारोपण अंतर्गत सैनिक स्कूल सिपाया के प्रागण, सड़को के किनारे कृषि कैम्पस एवं बांधो पर वृक्ष, फलदार वृक्ष, रंगीन फूल वाले झाड़ीदार पौधे लगाने का निदेश दिया गया।

समीक्षा के दौरान सभी चेक डैम निर्माण योजना पूर्ण पायी गयी। इसके अंतर्गत नवीन योजनाओं को कराने हेतु नहर पईन तथा नदी जल स्रोतों को भी शामिल करने के साथ साथ जीविका पौधशाला का जीयो टैगिंग कार्य मास मोड में कराने का निदेश डीएम द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा तालाब निर्माण योजना में मत्स्य, कृषि एवं मनरेगा की सूचियों से मिलान करने का निदेश दिया गया ताकि किसी योजना की डुप्लीकेसी ना हो।

बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, निदेशक डीआरडीए शिव कुमार राउत, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा, ज़िला योजना पदाधिकारी मोहम्मद इरफान आलम, डीसीएलआर बीरेंद्र प्रसाद, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी वेद नारायण प्रकाश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!