गोपालगंज के कुचायकोट में कन्यादान कार्यक्रम का आयोजन कर वर-वधु का कराया गया दहेजमुक्त विवाह
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के प्रांगण में केयर क्लब सोसायटी के द्वारा कन्यादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर-वधु का दहेजमुक्त विवाह कराया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक अनुप कुमार का कहना है कि इस संस्था का उद्देश्य प्रतिवर्ष एक ऐसी सेवा द्वारा संपन्न किया जाएगा, जो बिल्कुल मुफ्त होगा। इसकी किसी भी समाज की दशा और दिशा बदलने की सख्त आवश्यकता है। इन उद्देश्यों में प्रथम अवसर पर कन्यादान का भव्य आयोजन बेहद सादगी के साथ कुचायकोट प्रखंड के प्रांगण में संपन्न कराया गया। अनुप का कहना है कि इस प्रकार के कार्यों को प्रत्येक साल किया जायेगा जिससे गरिब परिवार कि बेटियों की शादी अच्छे से हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वर्ण व्यसायी कृष्णकान्त गुप्ता ने कहा की आजकल विवाह में जहां लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं उसकी तुलना में इस तरह के विवाह में एक रुपये का भी खर्च नहीं हुआ। विवाह में दहेज प्रथा के कारण लोग गरीबी का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दहेज के लालच में कुछ लोग स्त्रियों को जिंदा जला देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ऐसे में वर-वधू का बिना आडंबर एक-दूजे के साथ जीवन बिताने मन से तैयार हुए यह लोगों के लिए मिसाल बना।