गोपालगंज: चुलाई शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ चलाया गया विशेष जांच अभियान
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के आशा खैरा स्थित गंडक नदी के दियारे में जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को चुलाई शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत 950 लीटर गुड निर्मित पांस बरामद किया गया। बरामद किए गए पांस से दियारे में व्यापक पैमाने पर देसी शराब निर्माण की जाती है। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी शुरू किए जाने के बाद धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। धंधेबाज गंडक नदी का दियारा इलाका छोड़कर पलायन कर गए। इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आशा खैरा दियारे में शराब की एक भट्टी को ध्वस्त किया गया। छापेमारी के दौरान गंडक नदी में छुपा कर रखे गए पांस को भी बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने शराब निर्माण से संबंधित कुछ अन्य सामान भी जब्त किए हैं। आशा खैरा के अलावे जादोपुर, महम्मदपुर, प्यारेपुर सहित गंडक नदी के कई इलाकों में देसी शराब बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सहित बिहार उत्पाद पुलिस एवं सैप के जवान शामिल थे।