मोतिहारी में अवैध रीफिलिंग के दौरान गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
पूर्वी चंपारण के सु्गौली थाने के छपवा चौक स्थित एक गैस की दुकान में अवैध रीफिलिंग के दौरान मंगलवार की शाम सिलेंडर में आग लगा गई. देखते-देखते कई सिलेंडर आग की चपेट में आ गए. एक साथ कई सिलेंडरों में आग लगने से वहां जवर्दस्त विस्फोट होने लगा. इस घटना में करीब 24 लोग झुलस गए, जिनमे 21 को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दस की स्थिति को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
झाुलसनेवालों में कई बच्चे व युवक शामिल है. इनमें से आधे से अधिक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना स्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ रजनीश लाल ने बताया कि झुलसे लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्थिति पर नजर रखने के लिए वह छपवा में कैंम्प कर रहे है. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
इधर डीएम उनुपम कुमार ने सदर उस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होने सीएस को झुलसे हुए लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को गैर प्राकृतिक आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी.