मुकेश पाठक ने फिर मांगी एक करोड़ की रंगदारी
बिहार में सड़क निर्माण कंपनी बीएससी एंड सीएनडी ज्वाइंट बेंचर के दो इंजीनियरों की दरभंगा में हत्या के पांच महीने बाद एक बार फिर से जेल में बंद मुकेश पाठक ने अपनी धौंस दिखाई है. एकि बार फिस से उसी कंपना से एक करोड़ रूपय की रंगदारी मांगी गयी है. खबर है कि कंपनी के एक बड़े अधिकारी से ये रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगे जाने के बाद से कंपनी के बेस कैंप पर काम कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है. कंपनी की माने तो अधिकारी के पास दो बार फोन आया है. फोन करने वाले ने अपना नाम मुकेश पाठक बताते हुए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है.
बरूना पुल से रसियारी तक सड़क निर्माण में लगी कंपनी पहले जहां पहले तीन शिफ्ट में काम कर रही थी. वहीं रंगदारी मांगे जाने के बाद से शिर्फ एक शिफ्ट में काम हो रहा है. कंपनी के अधिकारीयों की माने तो इंजीनियरों की हत्या के बाद ही ज्यातर मजदूर पलायन कर चुके हैं. जो काम कर रहे हैं वो भी दहशत के बीच काम कर रहे थें. ऐसे में एक बार फिर से रंगदारी की धटना के बाद से लोगों के बीच दहशत फैल गया है. इस लिए सिर्फ एक शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है. हलांकि पुलिस की माने तो अभी तर कंपनी की तरफ से मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन फिर भी कंपनी के बेस कैंप पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.