गोपालगंज: अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
गोपालगंज: अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के जादोपुर मोड़ के समीप एनएच 27 को चक्का जाम किया। करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इसकी वजह से सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव व प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि किसान हित में एमएस पीकी गारंटी, खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, वार्ड सचिवों को नियमित करने, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा की गारंटी देने व गोपालगंज में किसानों के गन्ना बकाया भुगतान सासमुसा शुगर मिल से अविलंब कराए जाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया था।
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ऐसी है कि यहां के लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं. वहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 1 साल तक चला किसान आंदोलन समाप्त हुआ है लेकिन बिहार के किसानों की समस्या सरकार नहीं सुनती है। उन्होंने कहा कि यहां खेती का समय है। खाद, बीज की भारी किल्लत है।
बता दें कि अभी हाल ही में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 27 दिसंबर से राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की थी। उसी के तहत गोपालगंज में भी आप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।