गोपालगंज के में शराब पकड़ने गई पुलिस को मिला अवैध हथियार, पुलिस को देख अपराधी फरार
गोपालगंज के कटेया थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में छापा मारकर एक देसी कट्टा एवं देसी रिवाल्वर बरामद कर लिया जबकि पुलिस को देख अपराधी भागने में सफल रहा।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना से कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे किसी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ।सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब उक्त जगह पर छापामारी करने गई तो पुलिस को देख एक युवक वहां से भाग गया ।पुलिस द्वारा युवक के पलानी की तलाशी ली गई तो पलानी से शराब बरामद नहीं किया जा सका ।पुलिस द्वारा जब युवक के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से एक देसी कट्टा एवं एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों हथियार उक्त युवक का है ।पुलिस ने दोनों अवैध हथियार बरामद करते हुए थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी अशोक पांडेय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले में बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,संभावित ठिकानों पर लगतार छापेमारी की जा रही है।