गोपालगंज: जमुनहां टीका करण केंद्र पर सेकंड डोज लेने वाले 11 लोगों को किया जाएगा पुरस्कृत
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां टीका करण केंद्र पर शुक्रवार को सेकंड डोज लेने वाले 11 लोगों को स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। पहले व्यक्ति को बंपर अवार्ड तथा 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसको लेकर टीकाकरण केन्द्र जमुनहां में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें केयर इंडिया के प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव, पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधंक अजीत कुमार सहित कई कर्मी मौजूद रहे।
बीडीओ ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला मुख्यालय से भेजी जाएगी। चयनित सूची के अनुसार लोगों को फोन कर बुलाया जाएगा। जो लोग सेकंड डोज के लिए आएंगे उनमें पहले व्यक्ति को बंपर अवार्ड तथा 10 व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
बैठक में सुनील कुमार गुप्ता, रोहीत कुमार, विदुशी कुमारी, डाटा अपरेटर अक्षय कुमार, बुलेट सिंह, एएनएम रेखा कुमारी, गोविन्द कुमार सिंह, ऋषि यादव, मनीष श्रीवास्तव आदि थे।