गोपालगंज: कटेया प्रखंड के 2 पंचायतों में जीविका दीदी ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के यूपी बॉर्डर से सटे 2 पंचायतों में गुरुवार को जीविका दीदी के माध्यम से शराबबंदी की सफलता एवं लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाला गया।इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे की मौजूदगी में संकल्प लिया गया।
बता दे कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा अभियान शुरू किया गया है। प्रशासनिक सख्ती के साथ साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के साथ ही आम जनमानस को भी जागरूक करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
इस संबंध में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि नशामुक्त समाज बनाने को लेकर प्रखंड के यूपी बॉर्डर से सटे पंचायत राज बेलही खास एवं करकटहां पंचायत में जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों के द्वारा विभिन्न गांवों में पैदल मार्च निकाल लोगों को जागरूक किया गया।साथ हीं बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया।इस दौरान जीविका दीदियों ने शराब के कुप्रभावों से लोगों को अवगत कराया एवं शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे, क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक समन्वयक विशाल कुमार सहित अन्य जीविका मित्र एवं सैकड़ों सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर शराबबंदी का अभियान चलाकर समाज को नशामुक्त बनाएंगे।