गोपालगंज

गोपालगंज: झाड़ियो में छुपाकर रखा गया 5 हजार लीटर शराब किया विनष्ट, शराब बनाने का समान जब्त

गोपालगंज के मोहम्मदपुर में हुए जहरीली शराब कांड में 13 लोगो की मौत के बाद जिला पुलिस व उत्पाद बिभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वही गोपालगंज व सिवान ज़िला बॉर्डर इलाके में लगातार अवैध शराब की सूचना के बाद गोपालगंज पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जिसमे 5 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया।

बता दें कि जिले के सिधवलिया थाना के भीखमपुर व सिवान जिला के जामो बाजार थाना के जगदीश पुर के समीप बॉर्डर पर नदी के किनारे झाड़ियो में अवैध शराब बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलती रहती थी। लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस नही पहुच पाती थी। वही गोपालगंज के माधोपुर ओपी प्रभारी धनंजय राय को ओपी सीमा के समीप शराब की सूचना मिली जिसके बाद ओपी प्रभारी धनंजय राय ने अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में तैरकर नदी पार कर गये व झाड़ियो तक पहुँच गए। झाड़ियो में छुपाकर रखा गया 5 हजार लीटर शराब को विनष्ट कर दिया व वहाँ मौजूद ड्रम गैस सिलेंडर चूल्हा सहित शराब बनाने वाले सभी सामानों को जब्त कर लिया।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं सफेद गमछा लपेटे माधोपुर ओपी प्रभरी धनंजय राय कैसे झाड़ियो से ड्रम में भरे अर्धनिर्मित शराब को निकाल कर विनष्ट कर रहे हैं। वही विनष्टीकरण के बाद सिधवलिया पुलिस हरकत में आई व मामले की प्राथमिकी दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!