गोपालगंज: दीपावली की रात पूजा के दिये से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 3 घरों को भी अपने जद में लिया
गोपालगंज के मीरगंज थाना अंतर्गत लोहिया नगर में दीपावली की रात पूजा के दिये से तीन लोगों के घरों में आग लग गई। आग लोहिया नगर के दुर्गेश साह के झोपड़ीनुमा घर मे लगी और देखते देखते अगल बगल के दो घरों अलाउद्दीन मिया एवम गफूर मिया के घरों को भी अपने जद में ले लिया। वही अचानक लगी आग से दुर्गेश साह का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बचाया गया यह तक कि घर मे रखे अनाज एवम छठ पूजा के लिए रखे नगदी एवम पासबुक, आधारकार्ड एवम गहने भी पूरी तरह जलकर राख हो गए।