गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में 137 तथा कटेया प्रखंड में 159 बूथों पर 20 अक्टूबर को होगा मतदान
गोपालगंज: कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में 20 अक्तूबर को पंचायत चुनाव है। पंचदेवरी में 137 तथा कटेया में 159 बूथों पर गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता कल यानी बुधवार को मतदान करेंगे। इसके लिए दोनों प्रखंडों में तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं।
मतदान को लेकर डिस्पैच सेंटरों पर सभी मतदानकर्मियों ने अपना योगदान सोमवार को ही दे चुके है। पंचदेवरी में जमुनहा इंटर कॉलेज व कटेया में जीए उच्च विद्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। दोनों सेंटरों पर मतदानकर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उनके बीच चुनाव सामग्री भी वितरित की गयी।
चुनाव सामग्री वितरित करने के बाद मतदानकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये। उन्हें बताया गया कि यदि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद किसी तरह की समस्या सामने आती है, तो तुरंत इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में दें।
कटेया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि कुल 137 पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए बूथों पर भेजी जायेंगी। 69 पेट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगायी गयी है। पंचदेवरी की कुल नौ पंचायतों में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।