गोपालगंज: सेमरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के समर्थक पर तलवार से हमला कर किया घायल
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में सेमरिया गांव में चुनावी रंजिस को लेकर मुखिया प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया है। पीड़ित मुखिया प्रत्याशी अशोक प्रसाद गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अशोक प्रसाद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ सेमरिया गांव में वोट मांग रहे थे। इसी बीच सेमरिया के ही धनंजय राय, रंजन राय, टूना राय, अंशु पटेल, नागमणि राय सहित दस अज्ञात लोग राय कर एक साथ लाठी, डंडे एवं तलवार लेकर हमला कर दिए। हमले में हीरालाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हीरालाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचदेवरी लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है।