गोपालगंज: आर्केस्ट्रा के दौरान हुई विवाद को लेकर इंटर के छात्र को कोचिंग में चाकू मार किया घायल
गोपालगंज: आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुई विवाद को लेकर कोचिंग में पढ़ रहे इंटर के छात्र को चाकू मार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र धर्मप्रसा बाजार कि बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्री सफापुर गांव में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। जिसमे दो गुटों में वाद विवाद के बाद मार पीट हो गयी। जिसको लेकर धर्म परसा कोचिंग में पढ़ रहे छात्र को करीब तीन से चार व्यक्ति के द्वारा जान लेवा हमला कर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। घायल छात्र का इलाज मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
घायल छात्र मनीष गद्दी ने बताया कि मेरे गाँव सफापुर मे बुधवार की रात्री आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो रहा था। जिस में दो गुटों के बिच बाद विवाद में मारपीट हो गया। जिस में विच बचाव करने से करीब पांच लोग नाराज़ हो गए। इसी बिच धर्मप्रसा टारगेट कोचिंग में गुरुवार को मनीष पढ़ रहे थे। तभी बीती रात झगडा में बिच बचाव से नाराज़ लडको के द्वारा उसपर जान चाकू से लेवा हमला कर घायल कर दिया गया तथा लोहे के रड से मार कर सर फोर दिया। घायल स्थिति में युवक को स्थानीय लोगों की मदद से मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
वहीं मामले में मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द ने बताया कि चाकूबाजी नही हुई है। दो गुटों में मार पीट हुई है, जिसमे दो लोग घायल हुए है। जिसकी जांच की जा रही है। दोनों गुट से लिखित आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलते ही त्वरित करवाई की जाएगी ।