गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

गोपालगंज के पंचदेवरी में एक अक्तूबर को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन समाप्त होने के बाद अब स्क्रूटनी का कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को खगड़िया के अपर समाहर्ता व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह चुनाव प्रेक्षक भूपेंद्र प्रसाद यादव ने पंचदेवरी में पंचायत चुनाव के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मझवलिया पंचायत के भठवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। क्षेत्र भ्रमण के बाद उन्होंने 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व सीओ आदित्य शंकर सहित अन्य सभी स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान भगवानपुर पंचायत में हुई तीन लोगों की मौत की घटना तथा सेमरिया में दो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प के बारे में निर्वाची पदाधिकारी से पूरी जानकारी ली। मझवलिया, बनकटिया, मगहिया सहित उन सभी पंचायतों के बारे में उन्होंने पूछताछ की जो पहले से विवादित रही हैं। पंचायतों की स्थिति का जायजा लेने के बाद चुनाव प्रेक्षक ने सेमरिया,मझवलिया व भगवानपुर पंचायत के सभी बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन इन पंचायतों में विशेष चौकसी रखी जायेगी। यहां सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी।

चुनाव प्रेक्षक ने बीडीओ से कहा कि इन पंचायतों में अव्यवस्था फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। 107 और सीसीए की कार्रवाई की जाए ताकि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी को लेकर भी उन्होंने कई निर्देश दिया। चुनाव प्रेक्षक ने कहा कि आयोग यहां के चुनाव कार्यों से अपडेट रहे, इसके लिए जरूरी है कि सभी पदों की स्क्रूटनी कर रिपोर्ट तुरंत ऑनलाइन की जाए। उन्होंने यह निर्देश दिया कि विशेष परिस्थिति में ही अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया जाए। यदि प्रमाण पत्र से संबंधित या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो अभ्यर्थी को नोटिस भेजकर सूचित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!